Basics of English
इंग्लिश व्याकरण के कुछ मूलभूत सिद्धांत सभी को समझने आवश्यक है, चलिए इन्हे समझना शुरू करते है।
Subject and Predicate (कर्ता/विषय और विधेय )
Subject और Predicate किसी भी वाक्य के ही दो भाग होते है। सब्जेक्ट वो होता है, जिसके बारे में उस वाक्य में बात हो रही है या वाक्य में जिसका द्वारा कोई ऐक्टिविटी हो रही है।
जहा तक Predicate की बात है, किसी भी वाक्य में सब्जेक्ट के बाद जो हिस्सा वाक्य में बच जाता है, वो Predicate कहलाता है। सब्जेक्ट के बारे में जो भी जानकारी हमे वाक्य में प्राप्त होती है जैसे सब्जेक्ट क्या कर रहा है, सब्जेक्ट किस स्थिती में है, या सब्जेक्ट को क्या कहा जा रहा है वो वाक्य के प्रेडकेट वाले हिस्से में होती है।
All DescriptionNoun (संज्ञा)
आपने नामकरण संस्कार का नाम सुना होगा, जब बच्चे का जन्म होता है तो उसका कोई नाम नहीं होता, बाद मे उसे एक नाम दिया जाता है, जिसे कहते है नामकरण संस्कार, उसी नाम से वह जीवन भर पहचाना जाता है। वो व्यक्ति वो नाम नहीं है, उसे संबोधित करने के लिए या उसे औरों से अलग पहचानने के लिए ये नाम दिया गया है। ठीक इसी तरह से हर भाषा मे व्यक्ति, वस्तु, स्थान, गुण, कार्य, अवस्था एवं भावना को पहचानने के लिए कोई न कोई नाम दिया गया है या उसे वो संज्ञा दी गई है, एक ही बात है।
All DescriptionPronoun (सर्वनाम)
Pronoun को समझने के लिए पहले आपको Noun का नॉलेज होना जरूरी है। बोलते और लिखते समय Noun का बार-बार प्रयोग (repetition) ना करना पड़े इसलिए Pronoun का उपयोग किया जाता है, बार-बार noun का प्रयोग भाषा की सहजता को खो देता है। ग्रामर की दृष्टि से अगर Pronoun को देखा जाए, तो वाक्य मे Pronoun वो सारे काम करता है जो Noun करता है। हम बस Noun के स्थान पर उसका प्रयोग कर रहे है।
All DescriptionActive and Passive Voice (कर्तृवाच्य और कर्मवाच्य)
Active-Passive Voice को समझने के लिए हमे इन दोनों शब्दों के अर्थ को समझना होगा। Active मतलब सक्रिय। जिस वाक्य मे Subject (सब्जेक्ट) सक्रिय हो, Subject सीधे सीधे कुछ न कुछ कर रहा हो, वो वाक्य ऐक्टिव वॉयस का वाक्य होगा।
Passive मतलब निष्क्रिय, कौन निष्क्रिय है: main subject, जिसने कार्य को किया हो। Passive के वाक्यों active हो कर कार्य करने वाला सब्जेक्ट सीधे सीधे सक्रिय नहीं होता है, बल्कि Passive के वाक्यों मे Object सक्रिय सा दिखाई देता है।
All DescriptionConditional Sentences
Conditional Sentences क्या होते है, जैसे हम नाम से ही समझ सकते है, कंडीशन यानि शर्त, कन्डिशनल मतलब शर्तयुक्त। जिन सेंटन्स यानि वाक्यों मे किसी शर्त के आधार पर कोई बात हो रही हो, उन्हे कंडीशनल सेंटन्स कहते है, इन्हे हिन्दी मे शर्तवाचक वाक्य कहा जाता है।
Conditional Sentences मे हमेशा दो वाक्य होंगे। एक वाक्य मे किसी कंडीशन यानि शर्त की बात हो रही होती है और दूसरे वाक्य मे उस कंडीशन का परिणाम होता है।
All Description