EnglishAapki
English Aapki

About


इस वेबसाइट उन लोगों के लिए बनाई गई है जो हिन्दी भाषी है और इंग्लिश भाषा सीखना उनकी जरूरत है। वेबसाइट में इंग्लिश सीखने को जितना संभव हो सके सरल बनाया गया है।

इंग्लिश सारे विश्व में एक दूसरे से जुड़ने के लिए सबसे अच्छी भाषा मानी जाती है। क्योंकि ये भाषा सम्पूर्ण विश्व में सबसे अधिक प्रचलन में है। शिक्षा का कोई सा भी क्षेत्र हो, कंप्यूटर या मोबाइल की दुनिया हो, सभी में इंग्लिश का ही सबसे अधिक प्रयोग होता है।

जो लोग इंग्लिश सीखने के लिए प्रयासरत है, उनको इंग्लिश सीखने में सरलता का अनुभव हो। हम भाषा को भाषा की ही जैसे सीखे। जब हम इसे कोई सब्जेक्ट मानकर सीखते है तो इसे सीखना कठिन होता जाता है। हिन्दी भाषा हमें आती है, उसी को आधार बनाकर हम दूसरी भाषा सीखे तो रास्ता आसान होगा। इस वेबसाइट का उद्देश्य सरलतम हिन्दी से इंग्लिश की ओर जाना है।

Subject and Predicate Noun Pronoun Active and Passive Voice Conditional Sentences
Home About Contact Us
Terms & Conditions Privacy Policy Disclaimer
Copyright © EnglishAapki.com. All rights reserved