EnglishAapki
English Aapki

Conditional Sentences in Hindi


Conditional Sentences क्या होते है, जैसे हम नाम से ही समझ सकते है, कंडीशन यानि शर्त, कन्डिशनल मतलब शर्तयुक्त। जिन सेंटन्स यानि वाक्यों मे किसी शर्त के आधार पर कोई बात हो रही हो, उन्हे कंडीशनल सेंटन्स कहते है, इन्हे हिन्दी मे शर्तवाचक वाक्य कहा जाता है।

Conditional Sentences मे हमेशा दो वाक्य होंगे। एक वाक्य मे किसी कंडीशन यानि शर्त की बात हो रही होगी और दूसरे वाक्य मे उस कंडीशन का परिणाम होगा। हम अपने दैनिक जीवन (Daily Life) मे इनका बहुत उपयोग करते है। जैसे:
1. अगर तुम दिल से मेहनत करोगे तो जरूर स्कूल मे टॉप करोगे।
2. अगर वो दिल्ली आता तो मुझसे जरूर मिलता।

English grammar मे Conditional Sentences को चार भागों मे बाँटा गया है।

  1. Conditional Sentences - Type 0
  2. Conditional Sentences - Type 1
  3. Conditional Sentences - Type 2
  4. Conditional Sentences - Type 3

Conditional Sentences - Type 0

Conditional Sentences के Type 0 के वाक्यों मे हम Scientific Facts या General Facts पर बात करते है। इसमे If clause और Main clause दोनों मे Present Simple Tense का प्रयोग किया जाता है। इसके अतिरिक्त ज़ीरो कन्डिशनल सेंटन्स निर्देश देने मे भी प्रयोग किये जाते है, इसमे Main clause मे Imperative सेंटन्स का प्रयोग होता है।

If clause Main clause
If/When + Present Simple Present Simple
अगर हम दोस्तों के साथ बाहर जाते है तो अक्सर रेस्टोरेंट मे जाते है।
If we go out with friends, we normally go to a restaurant.
अगर लोग बहुत ज्यादा खाते है तो वो मोटे हो जाते है।
If people eat too much, they get fat.
अगर तुम पानी को फ्रीजर मे रखते हो तो वो बर्फ मे बदल जाता है।
If you put water in the freezer, it turns into ice.
अगर मैं जल्दी जग जाता हूँ तो हमेशा बिस्तर में पढ़ता हूँ।
If I wake up early, I always read in bed.
जब भी बारिश होती है मेरी कार भीग जाती है।
If it rains, my car gets wet.

Click here to practice

Conditional Sentences - Type 1

जैसा की हमने देखा की Conditional Sentences - Type 0 मे एक निश्चित तथ्य या एक निश्चित अभ्यास पर बात हो रही है। परंतु Conditional Sentences - Type 1 में भविष्य के विषयो पर बात हो रही होती है, जिसमे शर्त पूरी होने की काफी हद तक संभावना होती है। जैसे 'अगर ऐसा करोगे तो इसका परिणाम ऐसा होगा'। इसमे If clause मे Present Simple Tense का प्रयोग किया जाता है और Main clause मे Future Simple Tense का प्रयोग किया जाता है। If clause मे 'If' के अतिरक्त unless, when, as long as या in case का भी उपयोग होता हैं।

If clause Main clause
If/When + Present Simple, Will/May/Might/Could + Verb (1st form)
यदि आप कांच पर एक पत्थर फेंकोगे, तो यह टूट जाएगा।
If you throw a stone at the glass, it will break.
अगर बारिश रुक जाएगी तो हम कॉलेज जा सकते है।
If Rain stops, We may go to college.
अगर वह वहाँ जाएगा, तो उसकी पिटाई हो सकती है।
If he goes there, he might be beaten.
अगर वह आपके साथ है, तो आप चुनाव जीत सकते हैं।
If he is with you, you could win the election.
अगर तुम उसे नहीं बुलाओगे, तो मैं भी नहीं आऊंगा।
If you don’t invite her, I won’t come either.
Click here to practice

Conditional Sentences - Type 2

Conditional Sentences - Type 2 में इस तरह की शर्त होती है, जो वर्तमान मे काल्पनिक है। जैसे 'अगर ऐसा होता तो मैं ऐसा कर देता'। हम कल्पना कर रहे कि अगर ऐसी परिस्थिति हमारे साथ हो तो हम ये निर्णय ले सकते है या ले लेंगे। परंतु वो परिस्थिति अभी हमारे पास नहीं है। इसलिए ये एक काल्पनिक स्थिति है। परंतु ऐसा नहीं है कि ये स्थिति भविष्य मे संभव नहीं है। हो सकता है कि भविष्य मे अगर हमारी शर्त या इच्छा पूरी हो जाती है तो हम इस कल्पना को साकार भी कर सकते है। इसमे If clause मे Past Simple Tense का और Main clause मे would/could का प्रयोग किया जाता है।

If clause Main clause
If/When + Past Simple, would/could + Verb (1st form)
अगर मैं तुम्हारी जगह पर होता तो जॉब छोड़ देता।
If I were you, I would quit the job.
अगर वह मेरी बॉस होती, तो वह मेरी छुट्टी मंजूर नहीं करती।
If she were my boss, she would not sanction my leave.
अगर मेरे पास बंदूक होती, तो मैं तुम्हें गोली मार देता।
If I had a gun, I would shoot you.
अगर तुम वहाँ जाते, तो तुम्हे आइस्क्रीम मिलती।
If you went there, you would get ice cream.
अगर वह हमारे साथ आता, तो हम उसका सारा खर्च उठाते।
If he came with us, we would bear all his expenses.
Click here to practice

Conditional Sentences - Type 3

Conditional Sentences - Type 3 में पूरी तरह से एक काल्पनिक स्थिति की बात होती है, जो बीते हुए समय मे हो सकती थी परंतु वर्तमान मे बिल्कुल भी संभव नहीं है। जैसे 'अगर ऐसा हुआ होता, तो ऐसा हो चूका होता/कर पाता/सकता था'। इसमे If clause मे Past Perfect Tense का और Main clause मे would have/could have का प्रयोग किया जाता है।

If clause Main clause
If/When + Past Perfect Tense, would have/could have + Verb (3rd form)
अगर मैं तैरना जानता होता, तो मैं इसे डूबने से बचा लेता।
If I had known how to swim, I would have saved her from drowning.
यदि उस दिन मेरे पास अतिरिक्त पैसे होते, तो मैं उस स्कूल को दान कर चुका होता।
If I had had spare money on that day, I would have donated to that school.
अगर तुमने ये गलती नही की होती तो वो आज तुम्हारी होती।
If You hadn’t made this mistake, she would have been yours.
यदि तुम कठिन परिश्रम कर लेते तो तुम प्रथम स्थान प्राप्त कर सकते थे।
If you had worked hard, you could have got first place.
अगर मैंने खुद पर नियंत्रण नहीं किया होता, तो मैं उसे थप्पड़ मार सकता था।
If I had not controlled myself, I could have slapped him.
Click here to practice

Subject and Predicate Noun Pronoun Active and Passive Voice Conditional Sentences
Home About Contact Us
Terms & Conditions Privacy Policy Disclaimer
Copyright © EnglishAapki.com. All rights reserved