EnglishAapki
English Aapki

Active and Passive Voice in Hindi | Examples | Rules (कर्तृवाच्य और कर्मवाच्य)


Active Passive Voice को समझने के लिए हमे इन दोनों शब्दों के अर्थ को समझना होगा। Active मतलब सक्रिय। जिस वाक्य मे Subject (सब्जेक्ट) सक्रिय हो, Subject सीधे सीधे कुछ न कुछ कर रहा हो, वो वाक्य ऐक्टिव वॉयस का वाक्य होगा। अगर आपको ये पता नहीं है कि Subject क्या होता है, तो फिर Subject, Object और Verb को समझने के लिए यहॉं क्लिक करे।

Passive मतलब निष्क्रिय, कौन निष्क्रिय है: main subject, जिसने कार्य को किया हो। हो सकता है, उस वाक्य मे subject आपको दिखाई ही न दे। Passive के वाक्यों active हो कर कार्य करने वाला सब्जेक्ट सीधे सीधे सक्रिय नहीं होता है, बल्कि Passive के वाक्यों मे Object सक्रिय सा दिखाई देता है।

जैसे:
उसने ज्योतिष के बारे में एक किताब लिखी। (She wrote a book about astrology.)
इसमे "उसने (She)" जो की वाक्य का सब्जेक्ट है। सीधे सीधे ऐक्टिव है, क्योंकि किताब को उसने लिखा है।
इसी वाक्य का पैसिव लेते है।

एक किताब ज्योतिष के बारे में उसके द्वारा लिखी गई। (A book was written about astrology by her.)

हम देख रहे है की इस पैसिव वाक्य मे किताब को महत्व दिया गया है, ना की कार्य करने वाले को। कार्य करने वाले से ज्यादा, जो कार्य हुआ, उसका महत्व बढ़ गया है। जो सब्जेक्ट ऐक्टिव वॉयस के वाक्य मे सीधे सीधे ऐक्टिव था वो अब पैसिव जैसा लगता है क्यों की हमने सारा महत्व अब इस वाक्य मे किताब को दे दिया है। हमे ये ध्यान रखना है कि पैसिव मे हमेशा verb की 3rd Form का उपयोग होता है।

Active-Passive Voice को समझने के लिए Tenses का नॉलेज होना आवश्यक है। सभी 12 टेनसेस ऐक्टिव वॉयस मे होते है। आइए हम इन सभी टेनसेस को पैसिव वॉयस मे चेंज करना सीखते है।

  1. Passive Voice of Present Indefinite Tense
  2. Passive Voice of Present Continuous Tense
  3. Passive Voice of Present Perfect Tense
  4. Passive Voice of Present Perfect Continuous Tense
  5. Passive Voice of Past Indefinite Tense
  6. Passive Voice of Past Continuous Tense
  7. Passive Voice of Past Perfect Tense
  8. Passive Voice of Past Perfect Continuous Tense
  9. Passive Voice of Future Indefinite Tense
  10. Passive Voice of Future Continuous Tense
  11. Passive Voice of Future Perfect Tense
  12. Passive Voice of Future Perfect Continuous Tense

Passive Voice of Present Indefinite Tense in Hindi

पहले हम Present Indefinite Tense के कुछ उदाहरण लेते है। जैसे राम लिखता है, वो हँसती है, हम खेलते हैं आदि आदि। इन सब सेंटेंस में ता, ते, ती, कॉमन है। जो की प्रेजेंट इन्डेफनट के वाक्यों की विशेषता होती है। परन्तु इनका पैसिव नही बन सकता, क्योंकि इनमें इनमें object नहीं है। चलिए ऑब्जेक्ट एड कर लेते है।

राम पत्र लिखता है। (Ram writes a letter.)
वो सब पर हंसती है। (She laughs at everyone.)
हम हॉकी खेलते है। (We play hockey.)

अब इनका पैसिव वाइस बन जायेगा। लेकिन आपको पहले ये पता होना चाहिए की subject क्या होता है, object क्या है और verb क्या है। 'राम पत्र लिखता है।' राम subject है, पत्र object है, लिखना verb है। तो पैसिव के वाक्यों का नियम होगा:

passive subject + is/are/am + verb 3rd form + by + passive object

is/are/am का use पैसिव वॉइस के वाक्य के सब्जेक्ट पर निर्भर करता है। तो इस वाक्य का पैसिव इस तरह से बनेगा:
A letter is written by Ram. (एक पत्र राम के द्वारा लिखा जाता है।)

आगे हम ओर उदाहरण लेते है, जिससे कान्सेप्ट समझना आसान हो। किसी किसी उदाहरण मे हम क्रिया के कर्ता (subject) को अज्ञात रखेंगे जिससे पैसिव वॉयस को समझने मे आसानी हो।

Present Indefinite Tense Passive Voice Examples

Active Passive
Present Indefinite Tense passive subject + is/are/am + verb 3rd form + by + passive object
I do yoga every morning. (मैं रोज सुबह योग करता हूँ।) Yoga is done every morning. (योग हर रोज सुबह किया जाता है।)
He speaks English fluently. (वह धाराप्रवाह इंग्लिश बोलता है।) English is spoken fluently by him. (उसके द्वारा धाराप्रवाह इंग्लिश बोली जाती हैं।)
We watch all Bollywood movies. (हम सभी बॉलीवुड फिल्में देखते हैं।) All Bollywood movies are watched by us. (सभी बॉलीवुड फिल्में देखी जाती हैं।)
The cat catches mice. (बिल्ली चूहों को पकड़ती है।) Mice are caught. (चूहे पकड़े जाते हैं।)
My father plays tennis on weekends. (मेरे पिता सप्ताह के अंत में टेनिस खेलते हैं।) Tennis is played on weekends by my fathers. (सप्ताह के अंत मेरे पिता द्वारा टेनिस खेल जाता हैं।)

Passive Voice of Present Continuous Tense in Hindi

जैसा की हम जानते है की Present Continuous Tense मे रहा है, रहे है, रही है वाले वाक्य आते है, मतलब जो कार्य इस समय चल रहा हैं। हमे बस रुल्स को जानना है और इग्ज़ैम्पलस देखने है, कान्सेप्ट अपने आप समझ आ जाएगा।

जैसे :
राम किताब लिख रहा है। (Ram is writing a book.)
मै शतरंज खेल रहा हूँ। (I am playing chess.)

Present Continuous Tense के वाक्यों को पैसिव के वाक्यों मे बनाने का नियम होगा:

passive subject + is/am/are + being + verb 3rd form + by + passive object

मुख्य फर्क ये होगा की पैसिव के हर वाक्य मे being अवश्य use होगा जो की helping verb is/are/am के बाद आएगा और verb की ing form ना होकर verb की third form का उपयोग होगा। is/are/am मे से किसको use करना है, ये पैसिव वॉइस के वाक्य के सब्जेक्ट पर निर्भर करता है। तो इन वाक्यों का पैसिव इस तरह से बनेगा:
A book is being written by Ram. (एक किताब राम के द्वारा लिखी जा रही है।)
Chess is being played by me. (शतरंज मेरे द्वारा खेला जा रहा है।)

आगे हम ओर उदाहरण लेते है, जिससे कान्सेप्ट समझना आसान हो। किसी किसी उदाहरण मे हम क्रिया के कर्ता को अज्ञात रखेंगे जिससे पैसिव वॉयस को समझने मे आसानी हो।

Present Continuous Tense Passive Voice Examples

Active Passive
Present Continuous Tense passive subject + is/are/am + being +verb 3rd form + by + passive object
We are cooking food. (हम सब भोजन बना रहे हैं।) The food is being cooked by us. (भोजन हमारे द्वारा बनाया जा रहा है।)
She is typing a message to my boss. (वह मेरे बॉस को मैसेज टाइप कर रही है।) A message is being typed to my boss. (मेरे बॉस को एक मैसेज टाइप किया जा रहा है।)
We are watching Hollywood movies nowadays. (हम इन दिनों हॉलीवुड फिल्में देख रहे हैं।) Nowadays Hollywood movies are being watched by us. (आजकल हमारे द्वारा हॉलीवुड फिल्में देखी जा रही है।)
Manish is learning to play the tabla. (मनीष तबला बजाना सीख रहा है।) Playing the tabla is being learned by Manish. (तबला बजाना मनीष के द्वारा सीखा जा रहा है।)
My son is fixing his car. (मेरा बेटा उसकी कार ठीक कर रहा है।) His car is being fixed. (उसकी कार ठीक की जा रही है। )

Passive Voice of Present Perfect Tense in Hindi

हम जानते है की जिन वाक्यों मे अभी के समय मे कार्य समाप्त हो चुका है, वो वाक्य Present Perfect Tense के वाक्य कहलाते है। हिन्दी भाषा मे ऐसे वाक्यों के अंत मे लिया है, लिया हूँ, चुका है, चुकी है, चुके हैं, चुका हूँ, चुकी हूँ, दिया है, दिया हूँ, किया है, ली है, दी है, की है आदि शब्द आते है।

जैसे :
मैंने उसे सच बता दिया है। (I have told him the truth.)

Present Perfect Tense के वाक्यों को पैसिव के वाक्यों मे बनाने का नियम होगा:

passive subject + has/have + been + verb 3rd form + by + passive object

मुख्य फर्क ये होगा की पैसिव के हर वाक्य मे been अवश्य use होगा जो की helping verb has/have के बाद आएगा और हमेशा की तरह verb की third form का उपयोग होगा। has/have मे से किसको use करना है, ये पैसिव वॉइस के वाक्य के सब्जेक्ट पर निर्भर करता है। तो इस वाक्य का पैसिव इस तरह से बनेगा:
The truth has been told him by me. (सच मेरे द्वारा उसे बताया गया है। )

आगे हम ओर उदाहरण लेते है, जिससे कान्सेप्ट समझना आसान हो। किसी किसी उदाहरण मे हम क्रिया के कर्ता को अज्ञात रखेंगे जिससे पैसिव वॉयस को समझने मे आसानी हो।

Present Perfect Tense Passive Voice Examples

Active Passive
Present Perfect Tense passive subject + has/have + been + verb 3rd form + by + passive object
We have finished the work. (हमने काम पूरा कर लिया है।) The work has been finished by us. (काम हमारे द्वारा पूरा किया गया है।)
I have booked the tickets. (मैंने टिकट बुक कर दिये है। ) The tickets have been booked by me. (टिकट मेरे द्वारा बुक किए गए हैं।)
Pooja has created this music. (पूजा ने ये म्यूजिक बनाया है।) This music has been created by Pooja. (ये म्यूजिक पूजा के द्वारा बनाया गया है।)
The engineers have designed this bridge. (इंजीनियरस ने इस पुल को डिज़ाइन किया है।) This bridge has been designed by the engineers. (ये पुल इंजीनियरस के द्वारा डिज़ाइन किया गया है।)
She has donated the money. (उसने धनराशि दान दी है।) The money has been donated by her. (धनराशि उसके द्वारा दान की गई है।)

Passive Voice of Present Perfect Continuous Tense in Hindi

ध्यान दें कि Perfect Continuous के वाक्यों को पैसिव बनाने का जो तरीका आगे बताया गया है ये व्याकरण की दृष्टि से सही है, लेकिन इंग्लिश में इस तरह की बातों को अभिव्यक्त करने का स्वाभाविक और सामान्य तरीका नहीं है।

हम जानते है की जिन वाक्यों मे कार्य समाप्त नहीं हुआ बल्कि एक निश्चित समय से चल रहा हैं, वो वाक्य Present Perfect Continuous Tense के वाक्य कहलाते है।

जैसे :
बच्चे घंटों से खेल खेल रहे हैं। (The children have been playing the game for hours.)

Present Perfect Continuous Tense के वाक्यों को पैसिव के वाक्यों मे बनाने का नियम होगा:

passive subject + has/have + been + being + verb 3rd form + by + passive object

मुख्य फर्क ये होगा की पैसिव के हर वाक्य मे been + being अवश्य use होगा जो की helping verb has/have के बाद आएगा और हमेशा की तरह verb की third form का उपयोग होगा। has/have मे से किसको use करना है, ये पैसिव वॉइस के वाक्य के सब्जेक्ट पर निर्भर करता है। तो इस वाक्य का पैसिव इस तरह से बनेगा:
The game has been being played by the children for hours. (यह खेल बच्चों द्वारा घंटों से खेला जा रहा है। )

आगे हम ओर उदाहरण लेते है, जिससे कान्सेप्ट समझना आसान हो।

Present Perfect Continuous Tense Passive Voice Examples

Active Passive
Present Perfect Continuous Tense passive subject + has/have + been + being + verb 3rd form + by + passive object
I have been learning English for a year. (मैं एक साल से इंग्लिश सीख रहा हूँ।) English has been being learned by me for a year. (एक साल से इंग्लिश मेरे द्वारा सीखी जा रही है।)
They have been renovating the house since March. (वे मार्च से घर का नवीनीकरण कर रहे है।) The house has been being renvoated by them since March. (मार्च से उनके द्वारा घर का नवीनीकरण किया जा रहा है।)
She has been practicing yoga since childhood. (वह बचपन से योग का अभ्यास कर रही है।) The Yoga has been being practiced by her since childhood. (योग का अभ्यास उसके द्वारा बचपन से किया जा रहा है।)
We have been playing football for two hours. (हम दो घंटे से फुटबॉल खेल रहे है।) Football has been being played by us for two hours. (2 घंटे से फुटबॉल हमारे द्वारा खेला जा रहा है।)
She has been cooking dinner since 7 o'clock. (वह 7 बजे से रात का खाना बना रही है।) Dinner has been being cooked by her since 7 o'clock. (7 बजे से रात का खाना उसके द्वारा बनाया जा रहा है।)

Passive Voice of Past Indefinite Tense in Hindi

जिन वाक्यों क्रिया का अंत आ/ई/ए या आ/ई/ए + (था/थी/थे) आता हो, वो वाक्य Past Indefinite Tense के वाक्य कहलाते है। Past Indefinite Tense के सकारात्मक वाक्यों मे हमेशा verb की 2nd form का उपयोग होता है।

जैसे :
हमने कल रात को एक फिल्म देखी। (We watched a movie last night.)

Past Indefinite Tense के वाक्यों को पैसिव के वाक्यों मे बनाने का नियम होगा:

passive subject + was/were + verb 3rd form + by + passive object

मुख्य फर्क ये होगा की पैसिव के हर वाक्य मे was/were का अवश्य use होगा और हमेशा की तरह verb की third form का ही उपयोग होगा। was/were मे से किसको use करना है, ये पैसिव वॉइस के वाक्य के सब्जेक्ट पर निर्भर करेगा। तो इस वाक्य का पैसिव इस तरह से बनेगा:
A movie was watched by us last night. (एक मूवी कल रात को हमारे द्वारा देखी गई। )

आगे हम ओर उदाहरण लेते है, जिससे कान्सेप्ट समझना आसान हो। किसी किसी उदाहरण मे हम क्रिया के कर्ता को अज्ञात रखेंगे जिससे पैसिव वॉयस को समझने मे आसानी हो।

Past Indefinite Tense Passive Voice Examples

Active Passive
Past Indefinite Tense passive subject + was/were + verb 3rd form + by + passive object
He finished his homework. (उसने अपना होमवर्क पूरा कर लिया।) Homework was finished by him. (होमवर्क उसके द्वारा पूरा कर लिया गया।)
Rahul bought a new car. (राहुल ने एक नई कार खरीदी।) A new car was bought by Rahul. (एक नई कार राहुल के द्वारा खरीदी गई।)
They ate pizza for dinner. (उन्होंने रात के खाने में पिज्जा खाया।) Pizza was eaten by them. (रात के खाने मे उनके द्वारा पिज्जा खाया गया।)
The principal praised the students. (प्रिंसिपल ने छात्रों की तारीफ की।) The students were praised by the principal. (छात्रों की प्रिंसिपल के द्वारा तारीफ की गई।)
I fixed the broken vases. (मैंने टूटे हुए फूलदानों को ठीक किया।) The broken vases were fixed. (टूटे हुए फूलदान ठीक किए गए।)

Passive Voice of Past Continuous Tense in Hindi

जैसा की हम जानते है की Past Continuous Tense मे रहा था, रहे थे, रही थी वाले वाक्य आते है।

जैसे :
विशाल गाना गा रहा था। (Vishal was singing a song.)

Past Continuous Tense के वाक्यों को पैसिव के वाक्यों मे बनाने का नियम होगा:

passive subject + was/were + being + verb 3rd form + by + passive object

पैसिव के हर वाक्य मे being अवश्य use होगा जो की helping verb was/were के बाद आएगा और verb की ing form ना होकर verb की third form का उपयोग होगा। was/were मे से किसको use करना है, ये पैसिव वॉइस के वाक्य के सब्जेक्ट पर निर्भर करता है। तो इस वाक्य का पैसिव इस तरह से बनेगा:
A song was being sung by Vishal. (एक गाना विशाल के द्वारा गाया जा रहा था।)

आगे हम ओर उदाहरण लेते है, जिससे कान्सेप्ट समझना आसान हो। किसी किसी उदाहरण मे हम क्रिया के कर्ता को अज्ञात रखेंगे जिससे पैसिव वॉयस को समझने मे आसानी हो।

Past Continuous Tense Passive Voice Examples

Active Passive
Past Continuous Tense passive subject + was/were + being + verb 3rd form + by + passive object
The workers were building Houses. (मजदूर घरों को बना रहे थे।) Houses were being built by the workers. (घरों को मजदूरों द्वारा बनाया जा रहा था।)
She was looking at you. (वो तुम्हारी तरफ देख रही थी।) You were being looked at by her. (उसके द्वारा तुम्हें देखा जा रहा था।)
I was watching TV. (मैं टीवी देख रहा था।) TV was being watched by me. (मेरे द्वारा टीवी देखा जा रहा था।)
Members were discussing the project. (सदस्य परियोजना पर चर्चा कर रहे थे।) The project was being discussed. (परियोजना पर चर्चा की जा रही थी।)
Vishal was teaching Maths. (विशाल गणित पढ़ा रहा था।) Maths was being taught by Bharat. (विशाल के द्वारा गणित पढ़ाई जा रही थी।)

Passive Voice of Past Perfect Tense in Hindi

हम जानते है की जिन वाक्यों मे कार्य समाप्त हो चुका था, वो वाक्य Past Perfect Tense के वाक्य कहलाते है। हिन्दी भाषा मे ऐसे वाक्यों के अंत मे चुका था, चुकी थी, चुके थे, चुके थें, लिया था, लिए थे,ली थी, दिया था, दिए थे, दी थी, गया था, गई थी, गए थे, आदि शब्द आते है।

जैसे :
मैंने घर की सफाई कर दी थी। (I had cleaned the house.)

Past Perfect Tense के वाक्यों को पैसिव के वाक्यों मे बनाने का नियम होगा:

passive subject + had + been + verb 3rd form + by + passive object

मुख्य फर्क ये होगा की पैसिव के हर वाक्य मे been अवश्य use होगा जो की helping verb had के बाद आएगा और हमेशा की तरह verb की third form का उपयोग होगा। तो इस वाक्य का पैसिव इस तरह से बनेगा:
The house had been cleaned by me. (घर की सफाई मेरे द्वारा कर दी गई थी।)

आगे हम ओर उदाहरण लेते है, जिससे कान्सेप्ट समझना आसान हो। किसी किसी उदाहरण मे हम क्रिया के कर्ता को अज्ञात रखेंगे जिससे पैसिव वॉयस को समझने मे आसानी हो।

Past Perfect Tense Passive Voice Examples

Active Passive
Past Perfect Tense passive subject + had + been + verb 3rd form + by + passive object
She had missed the train. (उसने ट्रेन मिस कर दिया था।) The train had been missed by her. (ट्रेन उससे मिस हो चुकी थी।)
He had bought the phone. (उसने फ़ोन खरीद लिया था।) The phone had been bought. (फ़ोन खरीद लिया गया था।)
I had completed their work. (मैंने उनका काम पूरा कर दिया था।) Their work had been completed by me. (उनका काम मेरे द्वारा पूरा कर लिया गया था।)
Manish had called her mother. (मनीष ने अपनी मां को फोन कर दिया था।) Her mother had been called. (उसकी मां को फोन कर दिया गया था।)
Shivani had performed well in the IIT exam. (शिवानी ने आई आई टी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया था।) Good performance had been done by Shivani in the IIT exam. (आई आई टी परीक्षा में शिवानी के द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया गया था।)

Passive Voice of Past Perfect Continuous Tense in Hindi

ध्यान दें कि Perfect Continuous के वाक्यों को पैसिव बनाने का जो तरीका आगे बताया गया है ये व्याकरण की दृष्टि से सही है, लेकिन इंग्लिश में इस तरह की बातों को अभिव्यक्त करने का स्वाभाविक और सामान्य तरीका नहीं है।

हम जानते है की जिन वाक्यों मे कार्य समाप्त नहीं हुआ था बल्कि एक निश्चित समय से चल रहा था, वो वाक्य Past Perfect Continuous Tense के वाक्य कहलाते है।

जैसे :
शिवानी घंटों से मैच खेल रही थी। (Shivani had been playing the match for hours.)

Past Perfect Continuous Tense के वाक्यों को पैसिव के वाक्यों मे बनाने का नियम होगा:

passive subject + had + been + being + verb 3rd form + by + passive object

मुख्य फर्क ये होगा की पैसिव के हर वाक्य मे had + been + being अवश्य use होगा। हमेशा की तरह verb की third form का उपयोग होगा। तो इस वाक्य का पैसिव इस तरह से बनेगा:
The match had been being played by the Shivani for hours. (यह मैच शिवानी के द्वारा घंटों से खेला जा रहा था। )

आगे हम ओर उदाहरण लेते है, जिससे कान्सेप्ट समझना आसान हो।

Past Perfect Continuous Tense Passive Voice Examples

Active Passive
Past Perfect Continuous Tense passive subject + had + been + being + verb 3rd form + by + passive object
I had been repairing the bike for two hours. (मैं दो घंटे से बाइक ठीक कर रहा था।) The bike had been being repaired by me for two hours. (दो घंटों से बाइक मेरे द्वारा ठीक की जा रही थी।)
She had been studying for the exam for a year. (वो एक साल से परीक्षा की पढ़ाई कर रही थी।) The exam had been being studied by her for a year. (एक साल से उसके द्वारा परीक्षा की पढ़ाई की जा रही थी।)
Vivek had been writing the book for months. (विवेक महीनों से किताब लिख रहा था।) The book had been being written by Vivek for months. (महीनों से विवेक के द्वारा किताब लिखी जा रही थी।)
They had been repairing the walls since morning. (वो सुबह से दीवारों की मरम्मत कर रहे थे।) The walls had been being repaired since morning. (सुबह से दीवारों की मरम्मत की जा रही थी।)
He had been watching TV since 7 o'clock. (वो 7 बजे से टीवी देख रहा था।) TV had been being watched by him since 7 o'clock. (7 बजे से उसके द्वारा टीवी देखा जा रहा था।)

Passive Voice of Future Indefinite Tense in Hindi

जिन वाक्यों मे क्रिया के अंत मे गा/गे/गी आता हो, वो वाक्य Future Indefinite Tense के वाक्य कहलाते है।

जैसे :
वे मुझे निमंत्रित करेंगे। (They will invite me.)

Future Indefinite Tense के वाक्यों को पैसिव के वाक्यों मे बनाने का नियम होगा:

passive subject + will/shall + be + verb 3rd form + by + passive object

Future Indefinite Tense के ऐक्टिव वॉयस मे will/shall helping verb का use होता है और हमेशा verb की first form आती हैं। पैसिव वॉयस बनाते समय will/shall के बाद be का प्रयोग होगा और हमेशा की तरह verb की third form का ही उपयोग होगा। तो इस वाक्य का पैसिव इस तरह से बनेगा:
I will be invited by them. (मुझे उनके द्वारा निमंत्रित किया जाएगा।)

आगे हम ओर उदाहरण लेते है, जिससे कान्सेप्ट समझना आसान हो। किसी किसी उदाहरण मे हम क्रिया के कर्ता को अज्ञात रखेंगे जिससे पैसिव वॉयस को समझने मे आसानी हो।

Future Indefinite Tense Passive Voice Examples

Active Passive
Future Indefinite Tense passive subject + was/were + verb 3rd form + by + passive object
He will play tennis. (वह टेनिस खेलेगा।) Tennis will be played by him. (टेनिस उसके द्वारा खेला जाएगा।)
They will plant trees. (वे पेड़ों को लगाएँगे।) Trees will be planted. (पेड़ लगाए जाएँगे।)
Ravi will explain the project. (रवि प्रोजेक्ट का विवरण देगा।) The project will be explained by Ravi. (प्रोजेक्ट का विवरण रवि के द्वारा दिया जाएगा।)
I will buy a new car. (मैं एक नई कार खरीदूँगा।) A new car will be bought by me. (एक नई कार मेरे द्वारा खरीदी जाएगी।)
She will teach English. (वो इंग्लिश पढ़ाएगी।) English will be taught by her. (इंग्लिश उसके द्वारा पढ़ाई जाएगी।)

Passive Voice of Future Continuous Tense in Hindi

जैसा की हम जानते है की Future Continuous Tense मे रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे वाले वाक्य आते है।

जैसे :
अगले महीने हम मुंबई जा रहे होंगे। (We will be traveling to Mumbai next month.)

Future Continuous Tense के वाक्यों को पैसिव के वाक्यों मे बनाने का नियम होगा:

passive subject + will/shall + be + being + verb 3rd form + by + passive object

पैसिव के वाक्य मे be being उपयोग होगा, जो की helping verb will/shall के बाद आएगा। verb की ing form ना होकर verb की third form का उपयोग होगा। तो इस वाक्य का पैसिव इस तरह से बनेगा:
Mumbai will be being traveled by us next month. (हमारे द्वारा अगले महीने मुंबई जाना हो रहा होगा।)

आगे हम ओर उदाहरण लेते है, जिससे कान्सेप्ट समझना आसान हो। किसी किसी उदाहरण मे हम क्रिया के कर्ता को अज्ञात रखेंगे जिससे पैसिव वॉयस को समझने मे आसानी हो।

Future Continuous Tense Passive Voice Examples

Active Passive
Future Continuous Tense passive subject + will/shall + be + being + verb 3rd form + by + passive object
Shikha will be sending an email. (शिखा एक ईमेल भेज रही होगी।) An email will be being sent by Shikha. (एक ईमेल शिखा के द्वारा भेजा जा रहा होगा।)
His boss will be praising him. (उसका बॉस उसकी तारीफ कर रहा होगा।) He will be being praised by his boss. (उसके बास के द्वारा उसकी तारीफ हो रही होगी।)
He will be studying all day. (वह पूरे दिन पढ़ाई कर रहा होगा।) All day will be being studied by him. (पूरे दिन उसके द्वारा पढ़ाई की जा रही होगी।)
She will be cooking breakfast at 7 AM. (वह 7 बजे नाश्ता बना रही होगी।) Breakfast will be being cooked by her at 7 AM. (7 बजे से उसके द्वारा नाश्ता बनाया जा रहा होगा।)
They will be playing cricket at the park tomorrow. (वे कल पार्क में क्रिकेट खेल रहे होगें।) The cricket will be being played by them at the park tomorrow. (कल पार्क में उनके द्वारा क्रिकेट खेली जा रही होगी।)

Passive Voice of Future Perfect Tense in Hindi

जैसा की हम जानते है की Future Perfect Tense मे चुका होगा, चुकी होगी, चुके होंगे, चुका हूँगा, चुकी हूँगी, चुका रहेगा, चुकी रहेगी, चुकूँगा, चुकेगा, चुकेगी, चुकेंगे वाले वाक्य आते है।

जैसे :
By the end of the year, I will have saved enough money to buy a car. (साल के अंत तक, मैं कार खरीदने के लिए पर्याप्त पैसे बचा चुका हूँगा।)

Future Perfect Tense के वाक्यों को पैसिव के वाक्यों मे बनाने का नियम होगा:

passive subject + will/shall + have + been + verb 3rd form + by + passive object

पैसिव के वाक्य मे have been का उपयोग होगा, जो की helping verb will/shall के बाद आएगा। verb की third form मे कोई परिवर्तन नहीं होगा। तो इस वाक्य का पैसिव इस तरह से बनेगा:
By the end of the year, the enough money will have been saved by me to buy a car. (साल के अंत तक, कार खरीदने के लिए पर्याप्त पैसा मेरे द्वारा बचाया जा चुका हूँगा।)

आगे हम ओर उदाहरण लेते है, जिससे कान्सेप्ट समझना आसान हो। किसी किसी उदाहरण मे हम क्रिया के कर्ता को अज्ञात रखेंगे जिससे पैसिव वॉयस को समझने मे आसानी हो।

Future Perfect Tense Passive Voice Examples

Active Passive
Future Perfect Tense passive subject + will/shall + have + been + verb 3rd form + by + passive object
By the end of the month, She will have finished her studies. (अगले महीने तक, वह अपनी पढ़ाई को पूरा कर चुकी होगी।) By the end of the month, Her studies will have been finished. (अगले महीने तक, उसकी पढ़ाई पूरी हो चुकी होगी।)
I will have completed the project before the deadline. (अंतिम तिथि से पहले मैंने अपना प्रोजेक्ट पूरा कर लिया होगा।) The project will have been completed by me before the deadline. (अंतिम तिथि से पहले प्रोजेक्ट मेरे द्वारा पूरा किया जा चुका होगा।)
Ravi will have built a new house by next year. (अगले साल तक रवि ने एक नया घर बना लिया होगा।) A new house will have been built by Ravi by next year. (अगले साल तक एक नया घर रवि के द्वारा बनाया जा चुका होगा।)
He will have sung the song by the time they arrive. (उनके आने तक वह गाना गा चुका होगा।) The song will have been sung by him by the time they arrive. (उनके आने तक गाना उसके द्वारा गाया जा चुका होगा।)
We will have traveled to 7 countries by the end of our trip. (हम अपनी यात्रा के अंत तक 10 देशों में घूम लिया होंगे।) 7 countries will have been traveled by us by the end of our trip. (कल पार्क में उनके द्वारा क्रिकेट खेली जा रही होगी।)

Passive Voice of Future Perfect Continuous Tense in Hindi

ध्यान दें कि Perfect Continuous के वाक्यों को पैसिव बनाने का जो तरीका आगे बताया गया है ये व्याकरण की दृष्टि से सही है, लेकिन इंग्लिश में इस तरह की बातों को अभिव्यक्त करने का स्वाभाविक और सामान्य तरीका नहीं है।

हम जानते है की जिन वाक्यों मे कार्य समाप्त नहीं होएगा बल्कि एक निश्चित समय से चल रहा होगा, वो वाक्य Future Perfect Continuous Tense के वाक्य कहलाते है। इन वाक्यों मे क्रिया या कार्य कब से हो रहा होगा, वो समय भी बताया जाता है और वाक्यों के अंत मे रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे, रहा हूँगा आदि शब्द होते है। इसे उदाहरण से ही ठीक से समझ सकते है।

जैसे :
अगले महीने तक, मैं 10 साल से इंग्लिश पढ़ा रहा होऊंगा। (By next month, I will have been teaching English for ten years.)

Future Perfect Continuous Tense के वाक्यों को पैसिव के वाक्यों मे बनाने का नियम होगा:

passive subject + will/shall + have + been + being + verb 3rd form + by + passive object

मुख्य फर्क ये होगा की पैसिव के हर वाक्य मे will/shall + been + being अवश्य use होगा। हमेशा की तरह verb की third form का उपयोग होगा। तो इस वाक्य का पैसिव इस तरह से बनेगा:
By next month, English will have been being taught by me for ten years. (अगले महीने तक, इंग्लिश मेरे द्वारा 10 साल से पढ़ाई जा रही होगी।)

आगे हम ओर उदाहरण लेते है, जिससे कान्सेप्ट समझना आसान हो। किसी किसी उदाहरण मे हम क्रिया के कर्ता को अज्ञात रखेंगे जिससे पैसिव वॉयस को समझने मे आसानी हो।

Future Perfect Continuous Tense Passive Voice Examples

Active Passive
Future Perfect Continuous Tense passive subject + will/shall+ have + been + being + verb 3rd form + by + passive object
They will have been playing hockey for two hours before they take a break. (वे एक विराम लेने तक दो घंटे से हॉकी खेल रहे होंगे) Hockey will have been being played by them for two hours before they take a break. (उनके एक विराम लेने तक, हॉकी दो घंटे से उनके द्वारा खेली जा रही होगी।)
My team will have been completing the work for six months. (मेरी टीम छह महीने से काम को पूरा कर रही होगी।) The work will have been being completed by my team for six months. (काम को छह महीने से मेरी टीम द्वारा से पूरा किया जा रहा होगा।)
She will have been playing video games for hours by that time. (वह उस समय तक घंटों से वीडियो गेम खेल रही होगी।) Video games will have been being played by her for hours by that time. (उस समय तक वीडियो गेम उसके द्वारा घंटों से खेला जा रहा होगा।)
By the end of next month, they will have been constructing the new building for five years. (अगले महीने के अंत तक, वे नए भवन का निर्माण पाँच साल से कर रहे होंगे।) By the end of next month, the new building will have been being constructed for three years. (अगले महीने के अंत तक, नया भवन पाँच साल से निर्मित किया जा रहा होगा।)
By the end of the year, I will have been running my own business for two years. (इस साल के अंत तक, मैं अपना स्वयं का व्यवसाय दो साल से चला रहा हूँगा।) By the end of the year, my own business will have been being run by me for two years. (इस साल के अंत तक, मेरा अपना व्यवसाय मेरे द्वारा दो साल से चलाया जा रहा होगा।)
Subject and Predicate Noun Pronoun Active and Passive Voice Conditional Sentences
Home About Contact Us
Terms & Conditions Privacy Policy Disclaimer
Copyright © EnglishAapki.com. All rights reserved